बारिश के कारण न्यूजीलैंड, बांग्लादेश टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी रद्द
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 9 2019 3:01PM
खिलाड़ी भी अभ्यास करते नजर आये लेकिन जैसे ही अंपायर पिच का निरीक्षण करने आये बारिश फिर होने लगी।
वेलिंगटन। बारिश के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट में लगातार दूसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका। पिछले दो दिन से हो रही बारिश बीच में लंबे समय के लिये रूकी और कवर हटादिये गए थे। खिलाड़ी भी अभ्यास करते नजर आये लेकिन जैसे ही अंपायर पिच का निरीक्षण करने आये , बारिश फिर होने लगी।
Rain had the final say in Wellington, forcing the abandonment of Day 2 of the second #NZvBAN Test.
— ICC (@ICC) March 9, 2019
REPORT ⬇️https://t.co/8dGjgHFBle pic.twitter.com/rnQxevtkjH
इसे भी पढ़ें: लगातार बारिश ने टाला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच
बारिश नहीं रूकती है तो मैच रद्द किया जा सकता है। इससे पहले भी दो बार 1989 में पाकिस्तान और 1998 में भारत के खिलाफ ऐसा हो चुका है और वे दोनों टेस्ट डुनेडिन में हुए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़