कड़ी धूप के कारण निर्धारित समय से 45 मिनट पहले शुरू होगा FIH series finals

due-to-strong-sunshine-fih-series-finals-will-start-45-minutes-before-schedule

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सूचित किया कि शुक्रवार की सुबह पांचवें स्थान के लिये होने वाला क्लासिफिकेशन मैच सुबह आठ बजकर 45 मिनट के बजाय आठ बजे शुरू होगा।

भुवनेश्वर। कड़ी धूप और गर्मी के कारण एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार की सुबह होने वाले मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब यह मैच निर्धारित समय से 45 मिनट पहले शुरू होगा। 

इसे भी पढ़ें: FIH series finals: अमेरिका ने जापान को 2-2 से ड्रा पर रोका, सेमीफाइनल में बनाई जगह

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सूचित किया कि शुक्रवार की सुबह पांचवें स्थान के लिये होने वाला क्लासिफिकेशन मैच सुबह आठ बजकर 45 मिनट के बजाय आठ बजे शुरू होगा। भुवनेश्वर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है और आर्द्रता का स्तर 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है ऐसे में मैक्सिको और उज्बेकिस्तान के बीच सातवें और आठवें स्थान के मैच के दौरान हर क्वार्टर के बाद विश्राम के लिये अधिक समय दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: FIH series finals: अमेरिका ने मैक्सिको को करारी शिकस्त देकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

टूर्नामेंट के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को दो क्वार्टर के बीच में दो के बजाय चार मिनट के ब्रेक की अनुमति दी है। गर्मी इस कदर बढ़ गयी है कि मैक्सिको - उज्बेकिस्तान मैच का दूसरा हाफ एक तरह से चार क्वार्टर में खेला गया। अधिकारियों ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में साढ़े सात मिनट के खेल के बाद खिलाड़ियों और मैदानी अंपायरों को एक मिनट का विश्राम दिया जिससे वे पानी पी सकें। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़