भारतीय टीम के खिलाफ T20 नहीं खेलेंगे डुप्लेसी, डिकाक होंगे कप्तान

du-plessis-misses-out-de-kock-to-lead-sa-in-t20s-against-india
[email protected] । Aug 13 2019 8:36PM

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में फाफ हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है। रासी वान डेर डुसेन टी20 टीम के उपकप्तान होंगे।

जोहानिसबर्ग। क्विंटोन डिकाक को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी टीम में नहीं हैं। डु प्लेसी तीन टेस्ट मैचों की टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे। तेंबा बावुमा को उपकप्तान बनाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में फाफ हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है। रासी वान डेर डुसेन टी20 टीम के उपकप्तान होंगे। 

इसे भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

दोनों टीमों में तीन नये चेहरों को जगह दी गई है। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे दोनों टीमों में है। बल्लेबाज बावुमा, स्पिन गेंदबाज ब्योर्न फोर्चुन टी20 टीम का हिस्सा होंगे। वहीं विकेटकीपर रूडी सेकंड और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला सेनुरन मुथुस्वामी टेस्ट टीम में होंगे।

टेस्ट टीम: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बावुमा, टी डि ब्रून, क्विंटोन डिकाक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुस्वामी, लुइंगी एंगिडि, एनरिच नोर्जे, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, रूडी सेकंड।

इसे भी पढ़ें: हार के बाद डु प्लेसिस बोले, हमने लगातार गलतियां की

टी20 टीम: क्विंटोन डिकाक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्चून, बूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्जे, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जान जान स्मट्स। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़