विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खराब रिकार्ड से चिंतित नहीं हैं डु प्लेसिस
उन्होंने कहा कि इस विश्व कप का निर्णय गेंदबाज करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा जैसा गेंदबाज है जिसने आईपीएल में 25 विकेट चटकाये।
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कहना है कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के उनकी टीम का रिकार्ड का 2019 विश्व कप में युवा टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका चार बार सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सका। डु प्लेसिस ने कहा कि वह, हाशिम अमला और डेल स्टेन विश्व कप में कामयाबी नहीं मिलने का मलाल झेल चुके हैं लेकिन इस बार यह मसला नहीं रहेगा।
Having lost two wickets in three balls South Africa have rebuilt well against Sri Lanka.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 24, 2019
After 35 overs, South Africa are 225/4.
FOLLOW LIVE 🔽 #SLvSA ➡️https://t.co/6iyclPS93R pic.twitter.com/BAZELjKaNN
उन्होंने यहां विश्व कप कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आप इतिहास पर नियंत्रण नहीं रख सकते। यह मेरा दृढ विश्वास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप बस कोशिश कर सकते हें। यदि आप उस दिन अच्छा खेल सके तो अच्छा है लेकिन विरोधी टीम बेहतर है तो कोई बात नहीं।’’ डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘पिछली बार के टूर्नामेंटों की तुलना में इस बार टीम युवा है और कई नये चेहरे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने किया खुलासा कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेना चाहती थीं ब्रेक
उन्होंने कहा कि इस विश्व कप का निर्णय गेंदबाज करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा जैसा गेंदबाज है जिसने आईपीएल में 25 विकेट चटकाये। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाज यह विश्व कप जीतेंगे। बल्लेबाज मददगार पिचों पर रन बनायेंगे और आखिर में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीतेगी।’’
अन्य न्यूज़