लोग डॉली चायवाले के साथ सेल्फी ले रहे थे, हमें किसी ने नहीं पहचाना... हॉकी खिलाड़ी हार्दिक सिंह का छलका दर्द
दरअसल, हार्दिक सिंह ने एक पॉडकास्ट में बताया कि हम एक बार एक एयरपोर्ट पर थे हमारे साथ मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह सहित 5-6 देश के हॉकी खिलाड़ी खड़े हुए थे और वहीं थोड़ी दूरी पर डॉली चायवाला खड़ा हआ था। लेकिन लोग हमारे पास फोटो खिंचवाने नहीं आए, लोग डॉली के साथ फोटो ले रहे थे।
इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। लोग इन्फ्लुएंसर से काफी प्रेरित भी होते हैं। लोग बड़े सेलिब्रिटी से ज्यादा उन्हें ही ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इस कहानी का एक अच्छा उदाहरण है हॉकी टीम के खिलाड़ी जिन्होंने अपने साथ घटी एक घटना का खुलासा किया है।
दरअसल, भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने एक घटना का खुलासा किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल, हार्दिक सिंह ने एक पॉडकास्ट में बताया कि हम एक बार एक एयरपोर्ट पर थे हमारे साथ मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह सहित 5-6 देश के हॉकी खिलाड़ी खड़े हुए थे और वहीं थोड़ी दूरी पर डॉली चायवाला खड़ा हआ था। लेकिन लोग हमारे पास फोटो खिंचवाने नहीं आए, लोग डॉली के साथ फोटो ले रहे थे।
डॉली चायवाला नागपुर के रहने वाले हैं। वह चाय बेचते हैं, वह चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर सनसनी बने थे। आज भी वह करोड़ों युवा के दिलों पर राज कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बिल गेट्स से भी मुलाकात की थी। उनका चाय स्टॉल सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग में है।
अन्य न्यूज़