विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल से हटे दीपक, सिल्वर मेडल जीता
स्विट्जरलैंड के स्टेफान रेचमुथ के खिलाफ शनिवार को सेमीफाइनल के दौरान वह मैच से लड़खड़ाते हुए आये थे और उनकी बायीं आंख भी सूजी हुई थी।
नूर-सुल्तान (कजाखस्तान)। युवा पहलवान दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल के दौरान लगी टखने की चोट के कारण रविवार को यहां ईरान के हजसान याजदानी के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप के 86 किग्रा वर्ग की खिताबी स्पर्धा से हटने का फैसला किया जिससे उन्होंने रजत पदक अपने नाम कर लिया।
Deepak Punia withdraws from World Wrestling Championship final, settles for silver
— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/Y2QwbPrd7y pic.twitter.com/JFFY8dLgU3
दीपक ने कहा कि बायां पैर वजन नहीं ले पा रहा है। इस हालत में लड़ना मुश्किल है। मैं जानता हूं कि याजदानी के खिलाफ यह बड़ा मौका था लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता। इस तरह 20 साल के भारतीय खिलाड़ी को अपनी पहली सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: फ्लाइट में देरी से निराश दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस
स्विट्जरलैंड के स्टेफान रेचमुथ के खिलाफ शनिवार को सेमीफाइनल के दौरान वह मैच से लड़खड़ाते हुए आये थे और उनकी बायीं आंख भी सूजी हुई थी। इस तरह सुशील कुमार भारत के एकमात्र विश्व चैम्पियन बने रहेंगे जिन्होंने मास्को 2010 विश्व चैम्पियनशिप के 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
अन्य न्यूज़