दिन-रात्रि टेस्ट: पहले तीन दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों की उम्मीद
कैब अधिकारी ने कहा कि 50 हजार टिकटों में से 17 हजार की बिक्री आनलाइन हुई जबकि बाकी मान्यता प्राप्त सदस्यों के बीच वितरित किये गये।
कोलकाता। ईडन गार्डन्स पर भारत और बांग्लादेश के बीच 22 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले पहले दिन-रात्रि टेस्ट के पहले तीन दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से होने वाले भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के पहले तीन दिन में प्रतिदिन 50,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है क्योंकि टिकटों की मांग काफी बढ़ गयी है। ’’
More than 50,000 people to witness India's first #PinkBall D/N Test at #EdenGardens each day for first three days as demand for tickets shoot through the roof. #BetheChange @SGanguly99 @BCCI#IndvBanTest
— CABCricket (@CabCricket) November 9, 2019
कैब अधिकारी ने कहा कि 50 हजार टिकटों में से 17 हजार की बिक्री आनलाइन हुई जबकि बाकी मान्यता प्राप्त सदस्यों के बीच वितरित किये गये। अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले तीन दिन के लिये काफी मांग है। बाकी 16,000 टिकटों की 14 नवंबर से काउंटर पर बिक्री होगी। हमें स्टेडियम के भरा होने की उम्मीद है।’
अन्य न्यूज़