मेलबर्न में जंगल की आग से निकला खतरनाक धुंआ,आस्ट्रेलियाई ओपन पर पड़ा असर
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर पड़ रहा है। इन हालात में साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वालीफाइंग मुकाबले देर से शुरू हुए। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर पड़ा जब मंगलवार को एक क्वालीफायर सांस लेने में तकलीफ के कारण रिटायर हो गई जबकि यूजीनी बूचार्ड को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता का स्तर इस समय बेहद खराब है और नगर प्रशासन ने इसे खतरनाक करार दिया है।
इसे भी पढ़ें: WTA सर्किट पर जीत के साथ लौटी सानिया मिर्जा, होबार्ट इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में
इन हालात में साल के पहले ग्रैंडस्लैम के क्वालीफाइंग मुकाबले देर से शुरू हुए। स्लोवेनिया की डालिला जाकुपोविच को स्विटजरलैंड की स्टेफानी वोएजेले के खिलाफ मैच में बार बार खांसी आने के बाद पीछे हटना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर 2 साल का प्रतिबंध
वहीं बूचार्ड को छाती में तकलीफ के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। बाद में उसने तीसरा सेट और मैच जीता। मारिया शारापोवा को भी एक नुमाइशी मैच में बार बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए।
इसे भी देखें- Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli
अन्य न्यूज़