मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, यूवेंट्स के साथ स्थानांतरण के लिए हुआ समझौता
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने घोषणा की कि वह पुर्तगाल के खिलाड़ी के स्थानांतरण के लिए यूवेंट्स के साथ समझौता कर लिया है।
लियोनेल मेसी के बाद अब स्टार फुटबॉवर क्रिस्टयानो रोनाल्डो अपना क्लब छोड़ने की इच्छा पहले ही जता चुके थे। लेकिन अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो आगामी सीज़न में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते नजर आएंगे। दरअसल, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने घोषणा की कि वह पुर्तगाल के खिलाड़ी के स्थानांतरण के लिए यूवेंट्स के साथ समझौता कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Sports Highlights: भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल सर्बिया की खिलाडी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची
रोनाल्डो युवेंटस से पहले स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड में खेला करते थे। वह 2009 में स्पेनिश क्लब पहुंचे थे और 2018 तक इस क्लब के साथ रहे। इस क्लब के साथ उन्होंने ला लीग के खिताब भी जीते। मेड्रिड से पहले रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग का ही हिस्सा थे। उन्होंने 2003 में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी और यहीं से ख्याति पाई थी जिसे उन्हेंने रियल मेड्रिड के साथ प्रति दिन मजबूत किया। अब एक बार फिर वह इसी क्लब के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
Welcome 𝗵𝗼𝗺𝗲, @Cristiano 🔴#MUFC | #Ronaldo
— Manchester United (@ManUtd) August 27, 2021
अन्य न्यूज़