टी10 से ओलंपिक का हिस्सा बन सकता है क्रिकेट : आंद्रे रसेल

cricket-can-be-part-of-olympics-from-t10-says-andre-russell
[email protected] । Oct 16 2019 4:55PM

रसेल ने कहा कि यह क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने के लिये बहुत अच्छा होगा। मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टी10 प्रारूप टी20 से भी छोटा है।

अबु धाबी। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने बुधवार को कहा कि टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाने में मदद मिल सकती है। टी20 क्रिकेट के बेहद कामयाब बल्लेबाज रसेल अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में नादर्न वारियर्स का हिस्सा होगा। इस लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवंबर तक खेला जायेगा। यह पूछने पर कि क्या टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिल सकती है, उन्होंने हां में जवाब दिया। 

इसे भी पढ़ें: सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

रसेल ने कहा कि यह क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने के लिये बहुत अच्छा होगा। मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टी10 प्रारूप टी20 से भी छोटा है। बल्लेबाजों को इसमें बहुत कम समय मिलता है और आते ही हमला बोलना पड़ता है। रसेल ने कहा कि गेंदबाज और क्षेत्ररक्षकों को भी अच्छी रणनीति बनाकर अपने खेल का स्तर बेहतर करना होता है।

इसे भी पढ़ें: हर तीन साल में विश्व कप कराने के विचार पर गांगुली बोले, कई बार जिंदगी में कम ही ज्यादा होता है

अबुधाबी टी10 के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस बार सत्र पिछली बार से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि यह सुपरहिट होगा। अबुधाबी से बेहतर मेजबान नहीं हो सकता । खिलाड़ी के तौर पर दौरा करने के लिये यह बहुत अच्छी जगह है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़