इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला खिलाड़ी पर लगाया बैन
एमिली ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के नियम 2.3.2 के उल्लंघन के लिए सजा स्वीकार कर ली है और वह एक साल तक क्रिकेट के किसी प्रारूप में हिस्सा लेने के लिए आयोग्य होंगी।
होबार्ट। होबार्ट हरिकेंस की विकेटकीपर एमिली स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भ्रष्टाचार रोधी नीति के उल्लंघन के कारण सोमवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से प्रतिबंधित कर दिया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘एमिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जो दो नवंबर को बर्नी के वेस्ट पार्क में खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के लिए सीमित क्षेत्र में बनाया गया था और इसमें सिडनी थंडर के खिलाफ हरिकेंस की अंतिम एकादश की भी जानकारी थी।’’
Hobart Hurricanes wicketkeeper Emily Smith has been banned, in effect for three months, under Cricket Australia's anti-corruption code after posting team news on social media before a WBBL game https://t.co/AZgbPAPZzp #WBBL05 pic.twitter.com/TWPF78h7ld
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 18, 2019
माना जा रहा है कि अंतिम एकादश का इस्तेमाल मैचों पर सट्टेबाजी और नकद पुरस्कार देने वाली ‘फेंटसी’ लीग के लिए किया जा सकता था। सीए ने बयान में पुष्टि की कि यह वीडियो मैच शुरू से एक घंटा पहले डाला गया। यह मैच हालांकि बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया और इसमें टास भी नहीं हो पाया।
एमिली ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के नियम 2.3.2 के उल्लंघन के लिए सजा स्वीकार कर ली है और वह एक साल तक क्रिकेट के किसी प्रारूप में हिस्सा लेने के लिए आयोग्य होंगी। इसमें से नौ महीने की सजा निलंबित है। तीन महीने की सजा के कारण एमिली डब्ल्यूबीबीएल के बाकी सत्र से बाहर हो गई हैं और वह 50 ओवर की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में भी नहीं खेल पाएंगी।
अन्य न्यूज़