कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश का उत्साह बढ़ा सकता है IPL: पार्थ जिंदल
दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा कि वैश्विक रूप से, ऐसे भी कई देश हैं जो इस महामारी से भारत से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे धीरे धीरे अपनी राष्ट्रीय लीग जैसे इंग्लैंड में प्रीमियर लीग और जर्मनी में बुंदेसलीगा बहाल कर रहे हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश में लोगों का उत्साह बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका अदा करेगा और उन्होंने जल्द ही इसके ‘लाइव एक्शन’ की वापसी की उम्मीद जतायी। आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन इस महामारी के चलते यह अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गयी। जिंदल ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ‘लाइव चैट’ के दौरान कहा, ‘‘कोविड-19 ने ‘लाइव’ खेलों को मुश्किल दौर में पहुंचा दिया है, विशेषकर प्रशंसकों के लिहाज से। ‘लाइव’ खेलों की इस तरह की जरूरत कभी भी महसूस नहीं की गयी और लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिये यह अहमियत रखता है।’’
इसे भी पढ़ें: अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने इस साल IPL आयोजन की उम्मीद जताई
जिंदल ने कहा, ‘‘वैश्विक रूप से, ऐसे भी कई देश हैं जो इस महामारी से भारत से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे धीरे धीरे अपनी राष्ट्रीय लीग जैसे इंग्लैंड में प्रीमियर लीग और जर्मनी में बुंदेसलीगा बहाल कर रहे हैं। अमेरिका में भी एनबीए की बहाली की बातें शुरू हो गयी हैं। मुझे लगता है कि देश का उत्साह बढ़ाने में आईपीएल की बड़ी भूमिका हो सकती है।’’ ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है जो विंडो टी20 विश्व कप के लिये निर्धारित है।
"We wanted to connect much deeper with the fans... It allows the fans to be like the 12th man." 🙌🏻
— Delhi Capitals (Tweeting from Home🏠) (@DelhiCapitals) May 28, 2020
One thing is for sure, #IPL2019 wouldn't have been nearly as memorable without the DC Toli 💙#YehHaiNayiDilli @ParthJindal11 pic.twitter.com/SPFzOe0gjY
अन्य न्यूज़