हस्तक्षेप नहीं कर सके, लेकिन राजनीतिक कदम उठाने का प्रयास करेंगे: रिजिजू
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे आईओए की इनसे हटने की धमकी की जानकारी है। लेकिन हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
पटियाला। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को स्पष्ट किया कि सरकार खेल मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती लेकिन उन्होंने वादा किया कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यक्रम में निशानेबाजी को शामिल कराने के लिये राजनीतिक कदम उठाने का प्रयास करेंगे। पटियाला के एनआईएस का दौरा करने वाले मंत्री ने कहा कि वह भारतीय ओलंपिक संघ की इन खेलों से हटने की धमकी से वाकिफ हैं।
इसे भी पढ़ें: नए मंत्रिमंडल में कई नेताओं का दर्जा बढ़ा तो कइयों ने दूसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ
उन्होंने कहा कि मुझे आईओए की इनसे हटने की धमकी की जानकारी है। लेकिन हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते। लेकिन एक खेल जिसमें भारत के पदक जीतने के अच्छे मौके हैं, इस लिहाज से हम राजनीतिक कदम उठाने की कोशिश कर सकते हैं कि निशानेबाजी को इनमें शामिल किया जाये।
Minister of State for Youth Affairs & Sports and Minority Affairs, Kiren Rijiju on being asked 'players prize money is being cut': I want to assure you that there won't be any delay in the prize money or facilities that are provided to the players from Central government. pic.twitter.com/YQmWBvvkeQ
— ANI (@ANI) June 29, 2019
अन्य न्यूज़