चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी, टेस्ट करियर में पूरे किए 5,000 रन
भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने में सफल रहे।
एडिलेड। भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने में सफल रहे। पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 12वें और दुनिया के कुल 96वें बल्लेबाज हैं। पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट से पूर्व 64 टेस्ट में 49 –54 की औसत से 15 शतक और 19 अर्धशतक के साथ 4905 रन बनाए थे।
Pujara scores his 16th Test century! He also completes 5000 runs in Test cricket! 👏
— ICC (@ICC) December 6, 2018
A supreme, defiant knock, even as the rest of the Indian batsmen struggled, and he has kept the team's hopes alive here. #AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/T29wQax7Hk
इसे भी पढ़ें: पुजारा को छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज
What an innings from @cheteshwar1.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2018
Brings up his 16th Test ton and also completes 5000 Test runs 👏👏#AUSvIND pic.twitter.com/XeVpBiosFH
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी 123 रन की पारी के दौरान 95 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। उन्होंने जोश हेजलवुड पर छक्के के साथ यह उपलब्धि हासिल की। पुजारा के नाम पर अब 5028 टेस्ट रन हो गए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 246 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के मारे। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं।
On his way to a classic ton, Cheteshwar Pujara crossed a significant landmark! 🙌🏻#ChhodnaMat #AUSvIND #SPNSports pic.twitter.com/kqi0aa4qDG
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) December 6, 2018
अन्य न्यूज़