ब्राजील के फुटबॉल क्लबों ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए किया यह बड़ा काम

brazil

ब्राजील के फुटबाल क्लबों ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिये स्टेडियम देने की पेशकश की है। ब्राजील में अभी तक कोविड 19 के 1128 मामले सामने आये हैं जिनमें 18 लोग मारे जा चुके हैं।

साओ पाउलो। ब्राजील के शीर्ष फुटबाल क्लबों ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये अपने स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को देने की पेशकश की है जिन पर फील्ड अस्पताल और क्लीनिक बनाये जा सकते हैं। देश में फुटबाल आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में ब्राजील सीरि ए के आधे से ज्यादा क्लबों ने अपने स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दे दिये हैं ताकि मौजूदा हालात से निपटने के लिये अस्पतालों की क्षमता बढाई जा सके।

इसे भी पढ़ें: लैंगर के मार्गदर्शन और पेन के नेतृत्व ने दिलायी आस्ट्रेलिया को सफलता: श्रीराम

दक्षिण अमेरिका के मौजूदा चैम्पियन फ्लामेंगो ने माराकाना स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है। क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लैंडिम ने कहा ,‘‘ दुख की इस बेला में मैं अपने देशवासियों को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं। हमें अपने बुजुर्गों और जरूरतमंदों का ध्या रखना चाहिये।’’ इसी तरह पेकाएम्बू म्युनिसिपल स्टेडियम में भी 200 बिस्तर लगाकर उसे फील्ड अस्पताल बनाया गया है। सांतोस ने बताया कि विला बेलमिरो स्टेडियम के भीतर भी एक अस्थायी क्लीनिक बनाया जायेगा। ब्राजील में अभी तक कोविड 19 के 1128 मामले सामने आये हैं जिनमें 18 लोग मारे जा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़