फॉर्म हासिल करने के लिए फिटनेस और बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं विंडीज खिलाड़ी ब्रेथवेट

brathwaite-working-on-fitness-and-reprogramming-his-thoughts-to-regain-batting-form
[email protected] । Aug 14 2019 4:22PM

बल्लेबाजी में लय पाने के लिए जूझ रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि वह इसके लिए अपनी फिटनेस और खेल के तरीके में बदलाव करने पर ध्यान दे रहे हैं। ब्रेथवेट ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) की मौजूदा श्रृंखला में नौ, 10 और शून्य रन की पारियां खेली हैं।

पोर्ट ऑफ स्पेन। बल्लेबाजी में लय पाने के लिए जूझ रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि वह इसके लिए अपनी फिटनेस और खेल के तरीके में बदलाव करने पर ध्यान दे रहे हैं। ब्रेथवेट ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) की मौजूदा श्रृंखला में नौ, 10 और शून्य रन की पारियां खेली हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले बुधवार को यहां कहा, ‘‘मुझे लगता है शाट लगाने, स्वीप करने और बल्लेबाजी के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोच और सहयोगी सदस्यों से मेरी बातचीत काफी सकारात्मक रही है। मुझे अपनी फिटनेस से थोड़ी निराशा हुई है, मैं पिछले 12 से 14 महीने से फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं थोड़ा मजबूत भी हुआ हूं।’’

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ T20 नहीं खेलेंगे डुप्लेसी, डिकाक होंगे कप्तान

ब्रेथवेट हाल में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 गेंद में 101 रन की यादगार पारी खेल कर टीम को जीत के करीब ले गये थे। पारी के 49वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने की उनकी कोशिश हालांकि महंगी साबित हुई और वह सीमारेखा के पास लपके गये जिससे टीम ने पांच रन से मैच गंवा दिया। 

इसे भी पढ़ें: क्रिस रोजर्स ने स्मिथ को बताया कोहली और डिविलियर्स की जमात का खिलाड़ी

ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘ मेरे पास वहां बल्लेबाजी के लिए काफी समय था ऐसे में मैं अपने मुताबिक बल्लेबाजी कर सकता था। मैं आम तौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता हूं और उस मैच में आखिरी ओवरों में पहुंचने से पहले ही मैंने 40-50 गेंद का सामना कर लिया था। मेरे लिये चुनौती भरा था मुझे हमेशा ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़