बेंगलुरु एफसी ने श्रीनगर में दोस्ताना मैच खेलने की इच्छा जतायी
मिनर्वा के मैच नहीं खेलने के कारण रीयल कश्मीर को तीन अंक दिये गये जिसके विरोध में उसने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाराज खटखटाया। ईस्ट बंगाल ने भी 28 फरवरी को कश्मीर में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा की चिंता जतायी है।
नयी दिल्ली। इंडियन सुपर लीग की टीम बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम आई-लीग में पदार्पण कर रही रीयल कश्मीर के साथ श्रीनगर में प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए तैयार है। पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के बाद आई-लीग की मौजूदा चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने सुरक्षा करणों से श्रीनगर में खेलने से मना कर दिया था। रीयल कश्मीर ने बेंगलुरू एफसी के प्रस्ताव का आभार जताते हुए मार्च में उन्हें दोस्ताना मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने दावा किया कि मेहमानों को ‘‘ जोश से भरा फुटबाल माहौल देखने को मिलेगा।’’
Despite a disappointing loss in New Delhi, the Blues stay on top of the @IndSuperLeague standings. #WeAreBFC pic.twitter.com/wBFtTFuwFz
— Bengaluru FC (@bengalurufc) February 17, 2019
मिनर्वा के मैच नहीं खेलने के कारण रीयल कश्मीर को तीन अंक दिये गये जिसके विरोध में उसने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाराज खटखटाया। ईस्ट बंगाल ने भी 28 फरवरी को कश्मीर में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा की चिंता जतायी है। बेंगलुरु एफसी के मालिक पार्थ जिंदल ने ट्वीट कर के रीयल कश्मीर के प्रशंसकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा, ‘‘ प्रिय, रीयल कश्मीर आप जब भी आमंत्रित करें हम (बेंगलुरु एफसी) श्रीनगर में प्रदर्शनी मैच खेलने को तैयार हैं। हम इस खूबसूरत खेल को खूबसूरत राज्य में खेलना चाहते हैं जो हमारे देश का अभिन्न अंग है।’’
यह भी पढ़ें: भारत का मजाक उड़ाने वालों से हर नागरिक को सतर्क रहना चाहिए: मोदी
रीयल कश्मीर ने तुरंत उनका जवाब देते हुए कहा, ‘‘ शुक्रिया पार्थ और बेंगलुरु एफसी। हमें और कश्मीर के लोगों को आपकी मेजबानी करके अच्छा लगेगा। मार्च में खेलते हैं। हमारा वादा है कि यह फुटबाल का सबसे अधिक जोश वाला माहौल होगा।’’
अन्य न्यूज़