बेलिस ने खराब फॉर्म में चल रहे एलिस्टर कुक का किया बचाव

belis-defended-cook-form
[email protected] । Aug 24 2018 3:35PM

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने खराब फार्म सें जूझ रहे सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक का बचाव करते हुए कहा कि वह उसी तरह से खेल रहा है जैसा पहले खेलता था।

नॉटिंघम। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने खराब फार्म सें जूझ रहे सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक का बचाव करते हुए कहा कि वह उसी तरह से खेल रहा है जैसा पहले खेलता था। ऐसे समय में जब कुक के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे है बेलिस ने कहा, ‘कुक ले अपने खेलने का तरीका नहीं बदला है। उसकी अभी की बल्लेबाजी और जब वह रन बनाता था उस समय की बल्लेबाजी में कोई अंतर नहीं हैं। वह अभी भी उसी तरह से अभ्यास करता है जितना कोई दूसरे खिलाड़ी करता है।’

उन्होंने कहा, ‘उसका पैर ठीक से चल रहा है, मैं यह नहीं कहूंगा की वह फार्म में नहीं है। वह गेंद पर अच्छे से बल्लेबाजी कर रहा है, वह रन नहीं बना पा रहा है लेकिन वह हर संभव प्रयास कर रहा है। वह कड़ा अभ्यास करता है और वह टीम में सक्रिय भूमिका निभाता है।’ इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता सलामी बल्लेबाजों का फार्म के लिए जूझना है। कुक पिछली सात पारियों से 50 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रहे है। सलामी बल्लेबाजी में उनके 12वें जोड़ीदार कीटन जेनिंग्स पिछली 14 पारियों में ऐसा करने में नाकाम रहे है।

कोच ने हांलाकि दानों का समर्थन किया कि भारत के साथ श्रृंखला में बाकी बचे दो मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा होगा। पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गयी थी और भारत ने मैच 203 रन से अपने नाम किया था। श्रृंखला में हालांकि इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। बेलिस ने कहा उन्हें अपने बल्लेबाजों के आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में पता हैं और वह भविष्य में उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘इस टीम के खिलाड़ी एक शैली में खेलते है। वे आक्रामक बल्लेबाज है। जब आप पिछले कुछ वर्षों से एक खास शैली में खेलते है तो उस में श्रृंखला के बीच में बदलाव करना आसान नहीं होता है। मुझे नही पता यह अच्छा है या नहीं, लेकिन यही तथ्य है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़