टीम में जगह मिलने से ऋषभ पंत पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव

became-more-positive-after-being-ignored-for-world-cup-says-rishabh-pant
[email protected] । Jun 21 2019 7:00PM

पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा कि जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पाजीटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया।

साउथम्पटन। चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किये गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप टीम में शामिल नहीं किये जाने के बावजूद वह ‘पाजीटिव’ रहे। पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा कि जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पाजीटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया । मैने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा।

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध थे पाक खिलाड़ी, हफीज बोले- अब आहत हैं

उन्होंने कहा कि हम सभी का सपना भारत को जिताना है। जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थी। मैने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढाया। पंत ने कहा कि मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था। अब मुझे वह मौका मिला है तो बहुत खुशी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़