BCCI ने किया पेटीएम से करार, 5 साल के लिए ओर बढ़ाई टाइटल स्पॉन्सरशिप
पेटीएम की मालिक ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने बुधवार को बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिये प्रायोजन अधिकार हासिल बरकरार किये जिसमें प्रत्येक मैच की बोली 3.80 करोड़ रूपये लगी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पेटीएम के साथ इस करार की घोषणा की जिसने 2015 में चार साल के लिये ये अधिकार हासिल किये थे।
नयी दिल्ली। पेटीएम की मालिक ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने बुधवार को बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिये प्रायोजन अधिकार हासिल बरकरार किये जिसमें प्रत्येक मैच की बोली 3.80 करोड़ रूपये लगी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पेटीएम के साथ इस करार की घोषणा की जिसने 2015 में चार साल के लिये ये अधिकार हासिल किये थे।
NEWS: @Paytm awarded title sponsorship rights for BCCI International and Domestic seasons 2019-23.
— BCCI (@BCCI) August 21, 2019
More details here - https://t.co/r6LDGtpUAC #TeamIndia pic.twitter.com/O3XHAD0F84
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि बोली 326.80 करोड़ रूपये की थी जो 2019-23 घरेलू सत्र के लिये दी जानी थी। विजयी बोली 3.80 करोड़ रूपये के लिये रही जिससे पिछले मैच की तुलना में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने बयान में कहा कि मुझे यह घोषणा करके खुशी हो रही है कि पेटीएम बीसीसीआई की घरेलू सीरीज का टाइटल प्रायोजन होगा। पेटीएम भारत की नयी पीढ़ी की कंपनियों में से एक है। हमें गर्व है कि पेटीएम भारतीय क्रिकेट के साथ प्रतिबद्धता जारी रख रहा है।
इसे भी पढ़ें: गर्दन की सुरक्षा वाले हेलमेट पर BCCI ने खिलाड़ियों को दी सलाह
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर वर्मा ने कहा कि हम बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने लंबे जुड़ाव को जारी रखकर काफी रोमांचित हैं। भारतीय क्रिकेट के साथ हमारी प्रतिबद्धता हर सत्र मजबूत हो रही है।
अन्य न्यूज़