हार के बाद बोले बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल, सुधार के लिए अधिक मैच खेलने की जरूरत

bangladeshi-captain-mominul-said-after-the-defeat-need-to-play-more-matches-for-improvement
[email protected] । Nov 17 2019 3:56PM

दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की दूसरी पारी को 213 रन पर समेट कर भारत ने पारी और 130 रन की जीत दर्ज की।

इंदौर। भारत से पहले टेस्ट में महज तीन दिन में हार का सामना करने वाले बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा कि टीम की स्थिति में सुधार के लिए अधिक मैच खेलने की जरूरत है। मोमिनुल ने कहा कि हमें काफी टेस्ट मैच खेलने की जरूरत है। अगर आप देखेंगे तो पिछले सात महीने में हमने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। हम दूसरी टीमों की तरह टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं। मुझे लगता है यही बड़ा अंतर है।

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है मेरे त्यागपत्र से डीडीसीए का भ्रष्टाचार उजागर होगा: रजत शर्मा

दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की दूसरी पारी को 213 रन पर समेट कर भारत ने पारी और 130 रन की जीत दर्ज की। कप्तान ने इस मौके पर कोच डोमिंगो के बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश को इस प्रारूप में बेहतर नजीता हासिल करने के लिए भारतीय टीम की तरह सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है ।

इसे भी पढ़ें: शरीर पर विराट के नाम का टैटू, माथे पर VK, फैन के लिए कुछ ऐसा था कोहली का रिएक्शन

डोमिंगों ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय टीम अब टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत के लिये अपने तेज गेंदबाजों पर भी निर्भर कर सकती है। मोमिनुल ने कहा कि मुझे लगता है कोच ने जो कहा वह सही होगा। हम इस बारे में श्रृंखला खत्म होने के बाद चर्चा कर सकते हैं। हमें शायद तुरंत नतीजे नहीं मिले। टीम को दो-तीन साल में इसका फायदा होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़