पेट की मांसपेशी में चोट के बावजूद जीते नोवाक जोकोविच, कुछ इस तरह दिखाई खुशी
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीते।इसी बीच एक होटल में कोरोना वायरस के नये स्टेन का मामला पाये जाने के बाद विक्टोरिया प्रांत में लॉकडाउन का फैसला लिया गया और दर्शकों को कोर्ट छोड़ने के निर्देश मिलने के कारण खेल दस मिनट रोकना पड़ा।
मेलबर्न। पेट की मांसपेशी में चोट के कारण दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उलटफेर का शिकार हो सकते थे लेकिन उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीसरे दौर का मुकाबला जीता। जोकोविच उस समय अमेरिका के 27वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रित्ज से दो सेट से आगे चल रहे थे लेकिन उनके पेट के दाहिने ओर तेज चोट लगी और वह अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि आठबार के चैम्पियन जोकोविच रिटायर हो जायेंगे चूंकि फ्रित्ज ने अगले दोनों सेट जीत लिये थे।
DJOKOVIC SURVIVES!
— Tennis TV (@TennisTV) February 12, 2021
World No. 1 @DjokerNole battles through an abdominal injury to defeat Fritz 7-6 6-4 3-6 4-6 6-2 💪#AusOpen @AustralianOpen pic.twitter.com/uKjlsMPYaT
इसे भी पढ़ें: एक साल बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी मैरी कॉम, यह खिलाड़ी भी कर रहा वापसी
इसी बीच एक होटल में कोरोना वायरस के नये स्टेन का मामला पाये जाने के बाद विक्टोरिया प्रांत में लॉकडाउन का फैसला लिया गया और दर्शकों को कोर्ट छोड़ने के निर्देश मिलने के कारण खेल दस मिनट रोकना पड़ा। जोकोविच लौटे और 7 . 6, 6 . 4, 3 . 6, 4 . 6, 6 . 2 से जीत दर्ज की। खाली स्टेडियम पर उनकी आवाज गूंजने लगी जब जीत के बाद राहत की सांस लेते हुए वह जोर से चिल्लाये।
अन्य न्यूज़