आज ही के दिन क्रिकेट के इतिहास में घटी थी सबसे दुखद घटना, ह्यूज के गम में डूबा पूरा ऑस्ट्रेलिया
क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा कि ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति , वफादार दोस्त , लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के मैदान पर एक बाउंसर लगने के कारण पांच साल पहले अपनी जान गंवा चुके दिवंगत क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रृद्धांजलि दी जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था। ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा। अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया।
Remembering Phillip Hughes who was taken too soon on this day in 2014.#63NotOutForever pic.twitter.com/8UHhvPvHBT
— ICC (@ICC) November 27, 2019
स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि वह ‘केयरफ्री’ सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें। उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं। इससे उसकी याद आती है। ऐसा बार बार होता है। पूर्व कप्तान और ह्यूज के करीबी दोस्त माइकल क्लार्क ने कहा कि मैं रोज तुम्हें याद करता हूं लेकिन आज बहुत याद आ रहा हूं। काश तुम यहां होते दोस्त।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: अगले साल आईपीएल के बाद भविष्य पर फैसला करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, जानें पूरी डिटेल
क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा कि ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति , वफादार दोस्त , लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़