कोरोना वायरस का नहीं दिखा एक भी लक्ष्ण, फिर भी चपेट में आया ये खिलाड़ी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2020 2:47PM
आस्ट्रेलिया का ए - लीग फुटबाल खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। टीम के मुख्य कार्यकारी लौरी मैकिन्हा ने कहा ,‘‘ उसे कोई लक्षण नहीं थे। फिर भी वह पाजीटिव पाया गया। वह और उसका परिवार अलग रह रहा था लिहाजा बाकी खिलाड़ियों को अलग करने की जरूरत नहीं है।’’
सिडनी। आस्ट्रेलिया का एक ए लीग फुटबाल खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गया है। न्यू साउथवेल्स में न्यूकैसल जेट्स के लिये खेलने वाले इस खिलाड़ी को शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेने से पहले हुई जांच में पॉजीटिव पाया गया। उसने ब्रिसबेन और मेलबर्न सिटी के खिलाफ मैच खेले थे।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग के लिए एक महीने का वेतन देगा ईडन गार्डन्स का क्यूरेटर
टीम के मुख्य कार्यकारी लौरी मैकिन्हा ने कहा ,‘‘ उसे कोई लक्षण नहीं थे। फिर भी वह पाजीटिव पाया गया। वह और उसका परिवार अलग रह रहा था लिहाजा बाकी खिलाड़ियों को अलग करने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम हालांकि सभी की सेहत पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़