पाक के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया है होमवर्क: टिम पेन

australia-has-done-homework-on-pakistan-s-youth-attack-says-penn
[email protected] । Nov 20 2019 3:15PM

पेन ने कहा कि हम उन सभी के लिये तैयार हैं। पाकिस्तान के पास विविधता और कौशल है और उसका तेज आक्रमण अच्छा है। हम उनके तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के ज्यादा से ज्यादा फुटेज देख रहे हैं।

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के युवा तेज आक्रमण से हैरान है और जितने मुमकिन हो सके, उनके फुटेज देख रही है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गुरूवार से यहां खेला जायेगा। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले पांच टेस्ट हार चुकी है। पाकिस्तान के लिये 16 बरस के नसीम शाह पहला टेस्ट खेल सकते हैं जबकि 19 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मूसा खान भी टीम में हैं। 

इसे भी पढ़ें: नंबर चार की पॉजिशन के लिए श्रेयस अय्यर ने खोला राज़

पेन ने कहा कि हम उन सभी के लिये तैयार हैं। पाकिस्तान के पास विविधता और कौशल है और उसका तेज आक्रमण अच्छा है। हम उनके तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के ज्यादा से ज्यादा फुटेज देख रहे हैं। मोहम्मद अब्बास और इमरान खान सीनियर के पास अनुभव है। इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए को 122 रन पर आउट कर दिया था। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को सस्ते में आउट करना हालांकि उनके लिये आसान नहीं होगा। एशेज में फ्लाप रहे वार्नर फार्म में लौट आये हैं। वहीं स्मिथ ने एशेज में सात पारियों में 774 रन बनाये और उस लय को कायम रखे हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़