आस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने महिला क्रिकेट टीम को बताया ''सोया हुआ शेर''

australia-coach-matthew-mat-said-india-is-best-team-in-women-s-cricket

भारत वेस्टइंडीज में नवंबर में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था। मोट ने कहा कि भारत महिला क्रिकेट में सोया हुआ शेर है। भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है और बल्लेबाजी में तीन से चार विश्व स्तरीय खिलाड़ी है।

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट का मानना है कि महिला क्रिकेट में भारत ‘सोया हुआ शेर ’ है क्योंकि उसके पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है। भारत के विश्व कप 2017 में उपविजेता रहने के बाद देश में महिला क्रिकेट को लेकर रूझान बढा है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप की विजेता- उपविजेता को मिलेगी इतनी बड़ी राशि

भारत वेस्टइंडीज में नवंबर में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था। मोट ने कहा कि भारत महिला क्रिकेट में सोया हुआ शेर है। भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है और बल्लेबाजी में तीन से चार विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में गहराई शानदार है। गेंदबाज भी बेहद प्रतिभाशाली है और फील्डिंग में सुधार आया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़