एटलेटिको मैड्रिड ने फाइनल के पहले चरण में यूवेंटस को 2-0 से हराया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 21 2019 1:06PM
रियाल मैड्रिड के जोस जिमेनेज और डिएगो गोडिंग के गोल के कारण हालांकि रोनाल्डो की टीम यूवेंटस को हार का सामना करना पड़ा।
मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग के प्री क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में यूवेंटस को 2-0 से हराया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर उस शहर में वापसी की जहां उन्होंने रीयाल के साथ इस टूर्नामेंट में अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी।
FT: Still 90' to be fought to continue our journey #FinoAllaFine#AtletiJuve #ForzaJuve pic.twitter.com/4I2oCari4z
— JuventusFC (@juventusfcen) February 20, 2019
इसे भी पढ़े: इंग्लैंड ने बनाया रिकार्ड, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
रियाल मैड्रिड के जोस जिमेनेज और डिएगो गोडिंग के गोल के कारण हालांकि रोनाल्डो की टीम यूवेंटस को हार का सामना करना पड़ा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़