नॉर्थईस्ट पर जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

ISL

लिस्टन ने दूसरे हाफ में भी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी मदद से महावीर सिंह ने 52वें मिनट में बागान के लिये तीसरा गोल दागा। इस जीत से बागान के 14 मैचों में 26 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज हैदराबाद एफसी से दो अंक पीछे है।

मडगांव, लिस्टन कोलासो के शानदार खेल के दम पर एटीके मोहन बागान ने शनिवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 3-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वी सुधीर ने 17वें मिनट में नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलायी लेकिन जोनी कौको ने 22वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया जबकि लिस्टन ने मध्यांतर से ठीक पहले मोहन बागान को 2-1 से आगे कर दिया।

लिस्टन ने दूसरे हाफ में भी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी मदद से महावीर सिंह ने 52वें मिनट में बागान के लिये तीसरा गोल दागा। इस जीत से बागान के 14 मैचों में 26 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज हैदराबाद एफसी से दो अंक पीछे है। हैदराबाद ने उससे दो मैच अधिक खेले हैं। नॉर्थईस्ट 17 मैचों में 10 अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर है। बागान पिछले 10 मैचों से अजेय है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़