भारतीय क्रिकेटरों को मारने की धमकी देने के आरोप में असम का व्यक्ति गिरफ्तार

assam-man-arrested-for-threatening-to-kill-indian-cricketers
[email protected] । Aug 22 2019 6:41PM

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने असम के एक व्यक्ति को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मोरीगांव जिले के शांतिपुर के निवासी ब्रज मोहन दास (19) को मंगलवार को असम पुलिस की मदद से एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया।

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने असम के एक व्यक्ति को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मोरीगांव जिले के शांतिपुर के निवासी ब्रज मोहन दास (19) को मंगलवार को असम पुलिस की मदद से एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया। दास ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 16 अगस्त को कथित तौर पर एक ई-मेल भेजा, जिसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मारने की धमकी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: ICC ने जोनाथन हाल को अपना वकील नियुक्त किया

मुंबई एटीएस ने जांच शुरू की क्योंकि शहर में बीसीसीआई मुख्यालय है। एटीएस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया। जांच एजेंसी ने ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने असम में स्थानीय अदालत के समक्ष उसे पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड में लिया और उसे यहां लाया। जांच में पता चला कि उसने कुछ अन्य देशों के क्रिकेट बोर्डों को भी यही धमकी भरा मेल भेजा था। अधिकारी ने कहा कि मझगांव की अदालत ने उसे सोमवार तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़