एशियाई क्वालीफ़ायर: पूजा रानी और विकास सेमीफाइनल में पहुंची, ओलंपिक में जगह पक्की

asian-qualifier-pooja-rani-and-vikas-reach-semifinal
[email protected] । Mar 8 2020 5:06PM

एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा) और विकास कृष्ण रविवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर इस साल के तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले भारतीय मुक्केबाज बन गये।

अम्मान (जोर्डन)। एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा) और विकास कृष्ण रविवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर इस साल के तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले भारतीय मुक्केबाज बन गये। चौथी वरीय रानी (29 वर्ष) ने थाईलैंड की 18 साल की पोर्निपा च्यूटी को 5-0 से और कृष्ण ने तीसरे वरीय जापानी मुक्केबाज सेवोनरेट्स ओकाजावा को सर्वसम्मत फैसले में हराकर यहां एशिया/ओसियाना क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पदक पक्का किया। 

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार जीता आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब

रानी ने जहां पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल किया जबकि कृष्ण ने लगातार तीसरी बार इस महासमर के लिये क्वालीफाई किया जिसका आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाना है। रानी ने कहा, ‘‘मैं इस मुक्केबाज के खिलाफ नहीं खेली थी, मैं थोड़ी डरी हुई थी। मैंने बाउट से पहले अपने कोचों को इसके बारे में बता दिया था। उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मैं एकतरफा नतीजा हासिल कर सकी। मैं खुश हूं।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी को उम्मीद, महिला T20 फाइनल में नीले रंग में रंगेगा MGC

रानी का सामना अब मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन चीन की लि कियान से होगा। शीर्ष वरीय कियान ने दिन के पहले मुकाबले में मंगोलिया की म्यागमारजारगल मुंखबाट को 5-0 से मात दी। कृष्ण को हालांकि पिछले साल ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओकाजावा के खिलाफ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने लगातार दमदार मुक्कों से अंक जुटाकर 5-0 से जीत हासिल की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़