एशियाई पदक विजेता अंकित युवा विश्व मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में
[email protected] । Aug 25 2018 3:28PM
एशियाई रजत पदक विजेता अंकित खताना ने विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन बाकी तीन भारतीय मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए। अंकित (60 किलो) ने कनाडा के विलकाक्स स्पेंसर को हराया।
बुडापेस्ट। एशियाई रजत पदक विजेता अंकित खताना ने विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन बाकी तीन भारतीय मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए। अंकित (60 किलो) ने कनाडा के विलकाक्स स्पेंसर को हराया। अब उनका सामना डेनमार्क के निकोलाइ टेरटेरयान से होगा।
आकाश (56 किलो), आकाश (64 किलो) और विजयदीप (69 किलो) हारकर बाहर हो गए। आकाश को फिलिपिनो क्रिस्टियान लोरेंटे ने 4–0 से हराया। दूसरे आकाश को उक्रेन के मकसिम मोलोदान ने 3–2 से मात दी। विजयदीप को हंगरी के तिबोर बारबोसू ने 5–0 से हराया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़