विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने दोहा टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया

ashleigh-barty-enter-next-round-of-doha-tournament-with-easy-win
[email protected] । Feb 26 2020 12:36PM

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी ने आसान जीत के साथ दोहा डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। मेलबर्न में गर्बाइन मुगुरुजा को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली विश्व में नंबर पांच केनिन को उक्रेन की युवा खिलाड़ी दयाना यास्त्रेमस्का ने 6-3, 7-6 (7/4) से हराया।

दोहा। सोफिया केनिन को ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद मंगलवार को यहां तीसरी हार का सामना करना पड़ा लेकिन विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी ने आसान जीत के साथ दोहा डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में

मेलबर्न में गर्बाइन मुगुरुजा को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली विश्व में नंबर पांच केनिन को उक्रेन की युवा खिलाड़ी दयाना यास्त्रेमस्का ने 6-3, 7-6 (7/4) से हराया। 

केनिन ने अमेरिका की फेड कप में लाटविया पर जीत के दौरान दो में से एक मैच गंवाया था। इसके बाद पिछले सप्ताह वह दुबई ओपन के पहले दौर में कजाखस्तान की इलेना रिबेकिना से हार गयी थी। 

इसे भी पढ़ें: अपनी फॉर्म पर बोले कोहली- मेरी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दर्शाते मेरे स्कोर

यास्त्रेमस्का अगले दौर में स्पेन की मुगुरुजा से भिड़ेगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आइला टोमोलजानोविच को 6-1, 6-2 से हराया। 

फ्रेंच ओपन चैंपियन बार्टी ने जर्मनी लॉरा सीगमंड को आसानी से 6-3, 6-2 से पराजित किया। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगले दौर में रिबेकिना से भिड़ेगी जिन्होंने एक संघर्षपूर्ण मैच में एलिसन वान उतवान्स्क को 5-7, 6-2, 7-6 (10/8) से हराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़