खेलो इंडिया प्रैक्टिस के दौरान 12 साल की तीरंदाज के गले से आर-पार हुआ तीर
गुवाहटी में खेलो इंडिया गेम्स 10 जनवरी यानि की आज से शुरू हो गए हैं। 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन की गर्दन से तीर आर-पार हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गईं जिसके बाद गोहेन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
दिल्ली। गुवाहटी में खेलो इंडिया गेम्स 10 जनवरी यानि की आज से शुरू हो गए हैं। अलग-अलग खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने अभ्यास में लगे हुए थे लेकिन खेल शुरू होने से पहले ही 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। प्रैक्टिस के दौरान तीरंदाज शिवांगिनी की गर्दन से तीर आर-पार हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गईं जिसके बाद गोहेन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
12-yr-old Shivangini Gohain, archer from Dibrugarh who had an accident during practice for Khelo India event in Guwahati, has been shifted to ICU after procedure done by surgeons at Delhi's AIIMS Trauma Centre.She injured her shoulder bone after an arrow pierced through her neck. pic.twitter.com/6jH91zcu9T
— ANI (@ANI) January 10, 2020
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दमकलकर्मियों की मदद को आगे आईं सेरेना विलियम्स, निलाम करेंगी अपनी ड्रेस
गोहेन के गले में तीर तब घुसा जब वह गुरूवार को असम के डिब्रूगढ़ के छबुआ में तीरंदाजी का अभ्यास कर रही थीं। गले से तीर आर-पार होने के बाद गोहेन गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसके बाद उसके बेहतर इलाज के लिए गोहेन को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि गोहेन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की ट्रेनी है और SAI गोहेन के इलाज का पूरा खर्चा भी उठाएगी। हांलाकि गोहेन के साथ यह हादसा कैसे हुआ अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
अन्य न्यूज़