2 साल बाद एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे एंडी मरे
मर्रे ने जीत के बाद कहा कि यह मेरे लिये हैरानी भरा है। मैं फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह 32 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी फाइनल में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ेगा। मर्रे का वावरिंका के खिलाफ रिकार्ड 11-8 है।
एंटवर्प (बेल्जियम)। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने ढाई साल में पहली बार किसी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। जनवरी में कूल्हे का आपरेशन करवाने वाले मर्रे ने फ्रांस के युगो हम्बर्ट को 3-6, 7-5, 6-2से हराकर यूरोपियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।
👊 @andy_murray is into the @EuroTennisOpen final 👊
— LTA (@the_LTA) October 19, 2019
Andy brilliantly fights back to beat Humbert 3-6, 7-5, 6-2 to reach his 1st final since February 2017 #BackTheBrits 🇬🇧 pic.twitter.com/VbOGcKsfrZ
इसे भी पढ़ें: दिविज शरण अब एशिया के शीर्ष रैंकिंग के युगल खिलाड़ी
मर्रे ने जीत के बाद कहा कि यह मेरे लिये हैरानी भरा है। मैं फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह 32 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी फाइनल में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ेगा। मर्रे का वावरिंका के खिलाफ रिकार्ड 11-8 है। स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने इससे पहले इतालवी किशोर जेनिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया और अपने करियर में 30वीं बार फाइनल में जगह बनायी।
अन्य न्यूज़