2 साल बाद एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे एंडी मरे

andy-murray-reached-the-semi-finals-of-atp-tournament-after-2-years
[email protected] । Oct 20 2019 11:10AM

मर्रे ने जीत के बाद कहा कि यह मेरे लिये हैरानी भरा है। मैं फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह 32 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी फाइनल में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ेगा। मर्रे का वावरिंका के खिलाफ रिकार्ड 11-8 है।

एंटवर्प (बेल्जियम)। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने ढाई साल में पहली बार किसी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। जनवरी में कूल्हे का आपरेशन करवाने वाले मर्रे ने फ्रांस के युगो हम्बर्ट को 3-6, 7-5, 6-2से हराकर यूरोपियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: दिविज शरण अब एशिया के शीर्ष रैंकिंग के युगल खिलाड़ी

मर्रे ने जीत के बाद कहा कि यह मेरे लिये हैरानी भरा है। मैं फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह 32 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी फाइनल में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ेगा। मर्रे का वावरिंका के खिलाफ रिकार्ड 11-8 है। स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने इससे पहले इतालवी किशोर जेनिक सिनर को 6-3, 6-2 से हराया और अपने करियर में 30वीं बार फाइनल में जगह बनायी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़