Grand chess tour: आनंद ने चौथे दौर में वेस्ले सो से ड्रा खेला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 1 2019 4:58PM
पहले दौर में हारने के बाद यह आनंद का लगातार तीसरा ड्रा है और यह शीर्ष भारतीय हार से उबरता हुआ दिख रहा है। वेस्ले सो के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।
जाग्रेब। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की यहां ग्रैंड शतरंज टूर में पहली जीत की खोज जारी है, उन्होंने चौथे दौर में अमेरिका के वेस्ले सो से ड्रा खेला। पहले दौर में हारने के बाद यह आनंद का लगातार तीसरा ड्रा है और यह शीर्ष भारतीय हार से उबरता हुआ दिख रहा है। वेस्ले सो के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।
इसे भी पढ़ें: Grand Chess Tour 2019: आंनद ने तीसरे दौर में लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला
चौथे दौर में सारी बाजियां ड्रा रहीं। आनंद के इस तरह अभी 1.5 अंक हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़