अमित को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत, अवारे को कांस्य पदक

amit-settles-for-silver-aware-for-bronze-in-asian-wrestling-championships
[email protected] । Apr 24 2019 7:28PM

एशियाई चैंपियनशिप 2013 के स्वर्ण पदक विजेता अमित को पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में कजखस्तान के डेनियार केसानोवा के खिलाफ 0-5 से शिकस्त से रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

शियान। अमित धनखड़ ने बुधवार ने यहां रजत जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन राहुल अवारे ने कांस्य पदक जीता जिससे भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। एशियाई चैंपियनशिप 2013 के स्वर्ण पदक विजेता अमित को पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में कजखस्तान के डेनियार केसानोवा के खिलाफ 0-5 से शिकस्त से रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हरियाणा के 28 साल के अमित ने क्वालीफिकेशन में ईरान के मोहम्मद असगर नोखोदिलारिकी के खिलाफ 2-1 की जीत से शुरुआत की। क्वार्टर फाइनल में उन्हें अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा जब उनके प्रतिद्वंद्वी जापान के युही फुजिनामी चोटिल होकर बाहर हो गए।

इसे भी पढ़ें: स्वप्ना और मिश्रित रिले टीम ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीते

सेमीफाइनल में अमित ने किर्गिस्तान के इलगिज झाकिपबेकोव को 5-0 से शिकस्त दी। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की 57 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अवारे ने पुरुष 61 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक प्ले आफ में कोरिया के जिनचियोल किम को 9-2 से हराया। अवारे ने क्वालीफिकेशन राउंड में उज्बेकिस्तान के जाहोनगिरमिर्जा तुरोबोव को तकनीकी दक्षता (10-0) के आधार पर हराया। यह भारतीय हालांकि क्वार्टर फाइनल में ईरान के ऐशाग अहसनपुर के खिलाफ हार गया। अहसनपुर के फाइनल में जगह बनाने पर अवारे को रेपेशेज में थाईलैंड के सिरीपोंग जुमपाकम के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने यह मुकाबला 12-1 से तकनीकी दक्षता के आधार पर जीता।

इसे भी पढ़ें: गोमती और तूर ने एशियाई एथलेटिक्स में भारत को दिलाए गोल्ड

आज रजत और कांस्य पदक के साथ भारत के पदकों की संख्या पांच हो गई है जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल है। बजरंग पूनिया (65 किग्रा) ने मंगलवार को स्वर्ण जबकि प्रवीण राणा (79 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़