त्वेशा मलिक ने हीरो महिला प्रो टूर का 12वां चरण जीता

amandeep-stumbles-at-final-hurdle-tvesa-wins
[email protected] । Aug 25 2018 11:24AM

त्वेशा मलिक ने कल तक शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल को पीछे छोड़कर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब जीता।

हैदराबाद। त्वेशा मलिक ने कल तक शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल को पीछे छोड़कर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब जीता। त्वेशा ने अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेला।

उन्हें अमनदीप (75) के लचर प्रदर्शन का फायदा मिला। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर आखिर में चार ओवर 220 रहा और विजेता का निर्णय करने के लिये प्लेऑफ का सहारा लेना पड़ा। पहले प्लेऑफ में दोनों ने बोगी की जबकि दूसरे प्लेऑफ में वे बराबरी पर रही। आखिर में त्वेशा ने तीसरे प्लेआफ में खिताब अपने नाम किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़