AIFF ने डेननरबी को फिर से महिला फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 25 2023 11:16AM
आईएम विजयन की अगुवाई वाली तकनीकी समिति ने एंड्रयूज के नाम की सिफारिश की थी लेकिन पता चला है कि राष्ट्रीय टीम की अधिकतर खिलाड़ी डेननरबी को कोच के रूप में बनाए रखने के पक्ष में थी और उन्होंने एआईएफएफ से इसको लेकर आग्रह भी किया था। एंड्रयूज हालांकि टीम के साथ रहेंगे।
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को स्वीडन के थॉमस डेननरबी को फिर से राष्ट्रीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि तकनीकी समिति ने गोकुलम केरल के एंथनी एंड्रयूज की सिफारिश की थी।
आईएम विजयन की अगुवाई वाली तकनीकी समिति ने एंड्रयूज के नाम की सिफारिश की थी लेकिन पता चला है कि राष्ट्रीय टीम की अधिकतर खिलाड़ी डेननरबी को कोच के रूप में बनाए रखने के पक्ष में थी और उन्होंने एआईएफएफ से इसको लेकर आग्रह भी किया था। एंड्रयूज हालांकि टीम के साथ रहेंगे क्योंकि उन्हें कोच नियुक्त किया गया है जबकिमेमोल रॉकी सहायक कोच और रोनिबाला चानू गोलकीपिंग कोच होंगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़