हार के बाद डु प्लेसिस बोले, हमने लगातार गलतियां की

after-the-defeat-du-plessis-said-we-made-constant-mistakes
[email protected] । Jun 6 2019 3:50PM

भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बारे में डु प्लेसिस ने कहा कि भारतीय टीम ने पेशेवर प्रदर्शन किया और उनकी टीम को तेज गेंदबाज डेल स्टेन तथा लुंगी एंगिडी की कमी खली।

साउथम्पटन। खराब फार्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी टीम लगातार गलतियां कर रही है और यह विश्व कप उनके लिये बुरे सपने की तरह होता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका को पहले तीनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी। डु प्लेसिस ने भारत से मैच हारने के बाद कहा, ‘‘हमारे ड्रेसिंग रूम में मायूसी है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन गलतियां रूक नहीं रही।’’

भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बारे में डु प्लेसिस ने कहा कि भारतीय टीम ने पेशेवर प्रदर्शन किया और उनकी टीम को तेज गेंदबाज डेल स्टेन तथा लुंगी एंगिडी की कमी खली। उन्होंने कहा,‘‘भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं। हमने बल्ले से अच्छी शुरूआत की लेकिन उनके स्पिनरों ने मध्यक्रम को दबाव में ला दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित को दो बार जीवनदान दिये और उसने शतक जमाकर अपनी टीम को जिताया।’’

इसे भी पढ़ें: अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा मैच, विलियमसन बोले- खेलेंगे सही शाट्स

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्टेन और एंगिडी होते तो गेंदबाजी बेहतर होती। रबाडा चैम्पियन है लेकिन हमने इतनी शार्ट गेंदबाजी नहीं देखी । इस तरह के प्रारूप में कुछ भी हो सकता है । मौरिस ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्ले से भी उपयोगी रहे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़