टीम इंडिया 2020 के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में खेल सकती है दिन-रात का टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात का टेस्ट खेल सकती है चूंकि कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह इस पर विचार कर सकते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ यहां अनौपचारिक बैठक में मुलाकात की।
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात का टेस्ट खेल सकती है चूंकि कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि वह इस पर विचार कर सकते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ यहां अनौपचारिक बैठक में मुलाकात की। समझा जाता है कि इसमें कई नीतिगत मसलों पर बात की गई जिसमें आईसीसी का प्रस्तावित चार दिवसीय टेस्ट, हर साल एक वैश्विक टूर्नामेंट, बिग थ्री समेत चार देशों की सुपर सीरिज और दिन रात के टेस्ट शामिल है।
इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए भारत तैयार: विराट कोहली
इस बारे में किसी ने जानकारी देने से इनकार किया लेकिन समझा जाता है कि आस्ट्रेलिया में दिन रात के टेस्ट को लेकर बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया में सहमति बन गई है। भारतीय टीम ने गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट खेला। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी औपचारिकतायें तय की जानी है लेकिन भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात का टेस्ट खेलने की संभावना प्रबल है।’’
अन्य न्यूज़