अर्धशतक के बाद शिखर धवन ने कहा, अब मैं भी दौड़ में शामिल हो गया हूं
भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका श्रृंखला में आराम लेने का फैसला किया था जिससे धवन ने दो मौकों का फायदा उठाया और इंदौर में 32 रन के बाद शुक्रवार की रात पुणे में 52 रन की पारी खेली।
पुणे। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तेज तर्रार अर्धशतक के बाद कहा कि वह फिर से दौड़ में शामिल हो गये हैं और दूसरे सलामी बल्लेबाज पर फैसला करना टीम प्रबंधन का ‘सिरदर्द’ है। धवन के संक्षिप्त प्रारूप में फार्म में लौटने से भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान विराट कोहली के सामने सिरदर्द होगा कि वे फार्म में चल रहे तीन सलामी बल्लेबाजों - लोकेश राहुल और रोहित शर्मा - में किसका चयन करें। बहरहाल, आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह टीम के लिये अच्छी चीज है।
Two opening slots and three consistent openers? Trust @SDhawan25 to not take unnecessary stress 😄😅. His job is to score runs and he is happy doing that. #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/qYHicVBTDT
— BCCI (@BCCI) January 10, 2020
भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका श्रृंखला में आराम लेने का फैसला किया था जिससे धवन ने दो मौकों का फायदा उठाया और इंदौर में 32 रन के बाद शुक्रवार की रात पुणे में 52 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों की दौड़ के बारे में पूछने पर धवन ने कहा, ‘‘सभी तीन खिलाड़ी (रोहित, लोकेश और मैं) अच्छा कर रहे हैं। रोहित ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया। राहुल पिछले एक दो महीने से बेहतरीन कर रहा है और वह अच्छा खिलाड़ी हैं और मैं भी पिक्चर में आ गया हूं, मैंने भी आज अच्छा कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तो पिक्चर अच्छी बन रही है अभी, खैर ये सरदर्दी मेरी नहीं है। इसलिये मैं इसके बारे में नहीं सोचता क्योंकि यह चीज मेरे हाथों में नहीं है। मेरे हाथों में प्रदर्शन करना और अच्छा खेलना है।’’
इसे भी पढ़ें: पुणे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 78 रनों से रौंदा, 2-0 से जीती सीरीज
धवन ने शुक्रवार की रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं खुश हूं और संतुष्ट हूं कि मुझे दो मौके मिले और इनका फायदा उठाया। बाकी कोचों और कपतान के ऊपर है, तो उनकी सरदर्दी मैं क्यूं लूं?’’ दिल्ली के बल्लेबाज को लगता है कि बायें हाथ का बल्लेबाज होना उनके लिये अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से बायें हाथ का बल्लेबाज होना फायदेमंद है क्योंकि इससे गेंदबाजों की लाइन एवं लेंथ में खलल पड़ता है और इसका अपना असर पड़ता है।’’
अन्य न्यूज़