गेंदबाजों को थका देते थे राहुल द्रविड़, दिग्गजों ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

47th-birthday-of-rahul-dravid
निधि अविनाश । Jan 11 2020 5:13PM

भारत के महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ आज 47 साल के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ को ''द वॉल'' और ''मिस्टर डिपेंडेबल'' जैसे नामों से भी जाना जाता है।बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की बेस्ट पारियों में से एक का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी।राहुल द्रविड़ ने वनडे की सबसे अच्छी पारी खेल 153 रन बनाया था।

नयी दिल्ली। भारत के महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ आज 47 साल के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ को 'द वॉल' और 'मिस्टर डिपेंडेबल' जैसे नामों से भी जाना जाता है। एक तरफ राहुल द्रविड़ खड़े रहते थे तो क्रीज के दूसरे तरफ के बल्लेबाज बदलते रहते थे लेकिन विरोधी टीम राहुल को अपना शिकार नहीं बना पाती थी। तभी तो उन्हें वॉल ऑफ द क्रिकेट कहते हैं। शांतिप्रिय खिलाड़ियों में से एक  राहुल द्रविड़ को तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही साथ उनके साथ की कई सारी कट्टी-मीठी यादें भी ताजा की। 

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की बेस्ट पारियों में से एक का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। 8 नवंबर 1999 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने वनडे की सबसे अच्छी पारी खेल 153 रन बनाया था। द्रविड़ ने 1996 में क्रिकेट में डेब्यू किया था।

राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट और वनडे कॅरियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले द्रविड़ दूसरे भारतीय है। द्रविड़ ने मार्च 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अभी वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं। द्रविड़ ने रिटायरमेंट के बाद अंडर 19 टीम और भारत ए के कोच का पद भी संभाला है। अंडर 19 टीम के कोच रहते हुए उन्होंने भारतीय अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में मदद की।

इसे भी पढ़ें: हम पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित रूप से जीतना चाहते हैं: शिखर धवन

राहुल द्रविड़ के नाम सबसे ज्यादा वक्त क्रीज में बिताने और टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा कैच करने का रिकॉर्ड है। सचिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामाना करने का भी रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम पर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़