21 साल की सोफिया केनिन ने पहली बार जीता आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब

21-year-old-sofia-kenin-won-the-australian-open-title-for-the-first-time
[email protected] । Feb 1 2020 5:45PM

पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। केनिन पिछले 12 साल में सबसे युवा ग्रैंडस्लैम चैम्पियन है। मारिया शारापोवा ने 2008 में 20 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था

मेलबर्न। पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। इक्कीस वर्ष की केनिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो घंटे तक चले मैच में 4 . 6, 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: 30 WTA खिताब जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा टेनिस को अलविदा

केनिन पिछले 12 साल में सबसे युवा ग्रैंडस्लैम चैम्पियन है । मारिया शारापोवा ने 2008 में 20 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था । केनिन 21 साल 80 दिन की है । जापान की नाओमी ओसाका उनसे 22 दिन बड़ी थी जब उन्होंने पिछले साल खिताब जीता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़