21 साल की सोफिया केनिन ने पहली बार जीता आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब
पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। केनिन पिछले 12 साल में सबसे युवा ग्रैंडस्लैम चैम्पियन है। मारिया शारापोवा ने 2008 में 20 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था
मेलबर्न। पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। इक्कीस वर्ष की केनिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो घंटे तक चले मैच में 4 . 6, 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज की।
Maiden Slam Moment!@SofiaKenin captures her first Grand Slam title in a fearless 4-6 6-2 6-2 comeback over Muguruza for the #AusOpen women’s singles 🏆#AO2020 pic.twitter.com/HU8mijCbTh
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 1, 2020
इसे भी पढ़ें: 30 WTA खिताब जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा टेनिस को अलविदा
केनिन पिछले 12 साल में सबसे युवा ग्रैंडस्लैम चैम्पियन है । मारिया शारापोवा ने 2008 में 20 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था । केनिन 21 साल 80 दिन की है । जापान की नाओमी ओसाका उनसे 22 दिन बड़ी थी जब उन्होंने पिछले साल खिताब जीता था।
अन्य न्यूज़