15 वर्षीय शेफाली वर्मा का कमाल, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली शेफाली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। इस किशोरी के साथ मंदाना ने केवल सहायक की भूमिका निभायी।
ग्रोस आइलेट। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद युवा शेफाली वर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक से भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज पर दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पंद्रह वर्षीय शेफाली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा 35 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाये जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल हैं। दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 30 रन बनाकर नाबाद रही। भारत ने 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनायी।
We aren't done yet. Another day and another fifty for this young opener. Shafali brings up her half-century today in just 26 balls, which is the 3rd fastest by an Indian woman.👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 10, 2019
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब से हारकर भारत AFC U-19 चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन से बाहर
इससे पहले दीप्ति ने दस रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 103 रन ही बनाने दिये। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखा पांडे ने स्टैसी एन किंग (सात) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी। विकेटकीपर बल्लेबाज शेमाइन कैंपबेल (शून्य) भी आते ही पवेलियन लौट गयी। उन्हें स्पिनर राधा यादव ने स्टंप आउट करवाया।
Let's make that 2-0✌🏽. India clinch the 2nd T20I by 10 wickets thanks to Shafali's unbeaten 69 (35) and @mandhana_smriti's 30 (28). @Deepti_Sharma06 took 4 wickets for just 10 runs.👏 pic.twitter.com/ES76aVSVJu
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 10, 2019
सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (23) और चेडीन नेशन्स (32) ने वेस्टइंडीज की पारी संवारने की कोशिश की लेकिन वे 32 रन ही जोड़ पाये। पूजा वस्त्राकर ने मैथ्यूज को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद दीप्ति हावी हो गयी जिन्होंने आखिरी चार ओवरों में चार विकेट लिये। नताशा मैकलीन (17) दोहरे अंक में पहुंचने वाली तीसरी कैरेबियाई बल्लेबाज थी।
इसे भी पढ़ें: भाला फेंक खिलाड़ी संदीप की नजरें तोक्यो ओलंपिक में सफलता दोहराने पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली शेफाली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। इस किशोरी के साथ मंदाना ने केवल सहायक की भूमिका निभायी। उनकी 28 गेंद की पारी में चार चौके शामिल हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान अनीसा मोहम्मद ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इसका भारतीय सलामी जोड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय गयाना के प्रोविडेन्स स्टेडियम में 14 नवंबर को खेला जाएगा।
अन्य न्यूज़