मिताली के संन्यास के बाद 15 वर्षीय शेफाली भारतीय टी20 टीम में
मिताली हालांकि तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम की अगुवाई जारी रखेंगी जिसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी। स्मृति मंधाना टी20 में उप कप्तान होंगी।
नयी दिल्ली। अनुभवी मिताली राज के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने का रास्ता बन गया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला टीम में जगह बनायी। हरियाणा की शेफाली को महिला टी20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया। मिताली हालांकि तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम की अगुवाई जारी रखेंगी जिसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी। स्मृति मंधाना टी20 में उप कप्तान होंगी।
Squad for first 3 T20Is: Harmanpreet Kaur (Cap), Smriti Mandhana (vc), Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Taniya Bhatia (wk), Poonam Yadav, Shikha Pandey, Arundhati Reddy, Pooja Vastrakar, Radha Yadav, Veda Krishnamurthy, Harleen Deol, Anuja Patil, Shafali Verma, Mansi Joshi.
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 5, 2019
मिताली ने 89 मैचों के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें उन्होंने 2364 रन जुटाकर 17 अर्धशतक जमाये। उन्होंने 32 टी20 में टीम की अगुवाई की। चयन समिति की गुरूवार को बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें मिताली भी पहुंची जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत और कोच डब्ल्यूवी रमन टेलीकांफ्रेंस के जरिये जुड़े। भारतीय टीम 12 सितंबर से बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शिविर लगायेगी। वनडे श्रृंखला 24 सितंबर से सूरत में शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक को चुना गया पाकिस्तान का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता
भारतीय महिला वनडे टीम इस प्रकार है :
मिताली राज (कप्तान), जेमिमा राड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया।
पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी।
अन्य न्यूज़