खुद को सबसे अलग करके आजादी के नये मायने समझ में आये: मैरी कॉम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 20 2020 1:36PM
छह बार की विश्व चैम्पियन और राज्यसभा सांसद मेरीकॉम संसद सत्र में नियमित तौर पर उपस्थित रहती है लेकिन इस बार अधिकांश सत्र में नहीं जा सकी। मुझे उम्मीद है कि इस सत्र में आखिरी कुछ दिन जा सकूंगी। इस महीने के आखिर तक मेरा अलग रहने का समय खत्म हो जायेगा। उसके बाद भी संसद कुछ दिन चलेगी।
नयी दिल्ली। कोविड 19 महामारी ने उन्हें बाहरी दुनिया से अलग कर दिया लेकिन चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम ने कहा कि जिंदगी की रफ्तार मंद पड़ने से उन्हें आजादी के नये मायने समझ में आये हैं। इस महीने जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिये ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली मेरीकॉम वहां से लौटने के बाद दिल्ली स्थित अपने घर में खुद को अलग किये हुए है। जोर्डन जाने से पहले भारतीय मुक्केबाज इटली में अभ्यास शिविर के लिये गए थे। भारत की पूरी टीम को आईओसी से कोविड 19 निगेटिव सर्टिफिकेट मिला है लेकिन इसके बावजूद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया। मेरीकॉम ने कहा, ‘‘मैं आराम कर रही हूं। कसरत करती हूं और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हूं। अपने बच्चों के साथ खेलती हूं क्योंकि पूरे एक महीने बाहर रही हूं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह अलग रहने का सबसे अच्छा हिस्सा है। मैं अपने परिवार के साथ हूं और किसी बात की चिंता नहीं है। मैं हर किसी से अपील करना चाहती हूं कि घबराये नहीं और घर पर अपने परिवार के साथ समय बितायें।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इस समय आजादी के नये मायने समझ में आ रहे हैं। मुझे रोज के शेड्यूल का कोई तनाव नहीं है।’’ छह बार की विश्व चैम्पियन और राज्यसभा सांसद मेरीकॉम संसद सत्र में नियमित तौर पर उपस्थित रहती है लेकिन इस बार अधिकांश सत्र में नहीं जा सकी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस सत्र में आखिरी कुछ दिन जा सकूंगी। इस महीने के आखिर तक मेरा अलग रहने का समय खत्म हो जायेगा। उसके बाद भी संसद कुछ दिन चलेगी।’’ मेरीकॉम ने कहा, ‘‘इस समय मुझे इतना ही पता है कि मेरे बच्चे बहुत खुश हूं। पिछलेदस बारहदिन से उन्हें बिना किसी बाधा के उनकी मां मिली है।“We had a great call with 220 athlete representatives from all around the world. It was very constructive and gave us a lot of insight. First priority is safeguarding the health of the athletes and contributing to the containment of the virus.” – IOC President Thomas Bach pic.twitter.com/X1nOIvz5FB
— IOC MEDIA (@iocmedia) March 18, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़