Divorce In Love Marriage । लोग अपनी पसंद से कर रहे हैं शादी फिर भी एक-दो साल से ज्यादा नहीं टिक पा रहे हैं रिश्ते? जानें क्यों
असल जिंदगी में सब कुछ लोगों की सोच के बिलकुल विपरीत हो रहा है। लव मैरिज करने का ट्रेंड जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से रिश्ते अंदर से खोखले होते जा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों की पसंद की शादी भी एक दो साल से ज्यादा टिक नहीं पा रही है।
लव मैरिज को लेकर हमारी सोसाइटी की सोच में पिछले कुछ दशकों में काफी तेजी से बदलाव हुआ है। अरेंज मैरिज की तुलना में लोग अब लव मैरिज करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शादीशुदा जिंदगी के कलेश से बचने के लिए लोग लव मैरिज का सहारा ले रहे हैं। लोगों को लगता है कि अगर वह अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी करेंगे तो उनकी जिंदगी ज्यादा अच्छे से गुजर जाएगी। हालाँकि, असल जिंदगी में सब कुछ लोगों की सोच के बिलकुल विपरीत हो रहा है। लव मैरिज करने का ट्रेंड जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से रिश्ते अंदर से खोखले होते जा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों की पसंद की शादी भी एक दो साल से ज्यादा टिक नहीं पा रही है। लव मैरिज टूटने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips For Intimate Life । फीका पड़ने लगा है अंतरंग जीवन का मजा, इन वास्तु टिप्स से फिर से भरे रोमांच
परिवार का साथ नहीं मिलना- ज्यादतर कपल अपने परिवार की पसंद के विरुद्ध जाकर शादी करते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। शादीशुदा रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ावो से निपटने में परिवार की राय काफी मदद करती है। अरेंज मैरिज में कपल खुलकर अपने परिवार से मदद मांग सकते हैं। वहीं लव मैरिज करने वाले कपल चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते, जिसका असर उनके रिश्ते पर पड़ता है।
जल्दी में शादी का फैसला- बहुत से लोग अपने पार्टनर को अच्छे से जाने बिना जल्दबाजी में उनसे शादी करने का फैसला कर लेते है। लोगों का यह फैसला उनकी अच्छी भली जिंदगी को बर्बाद कर देता है। कई बार लोग आकर्षण को प्यार समझ लेते है और शादी कर लेते हैं। यहीं वजह है कि एक दो साल के अंदर ही उनके रिश्ते में प्यार खत्म हो जाता है और यह टूट जाता है। शादी बहुत सोच समझकर करने की चीज है। इसलिए पार्टनर की रग-रग आजमाने के बाद ही उनसे शादी करें।
इसे भी पढ़ें: Marital Issues After Baby । सिर्फ खुशियां ही नहीं ये बड़ी चुनौतियां भी लेकर आता है बच्चे का जन्म, इनसे ऐसे निपटें
रिश्ते से बहुत ज्यादा उम्मीद करना- लव मैरिज करने वाले कपल को लगता है वो बड़ी आसानी से चीजों को संभाल लेंगे। लेकिन जब उनका सामना हकीकत से होता है तो वो बिखर जाते हैं। शादीशुदा रिश्ते को बनाए रखने के लिए काम करना पड़ता है फिर भले ही आपने लव मैरिज ही क्यों न की हो। लोग अपनी लव मैरिज को कई बार हलके में ले लेते है, जो उनके रिश्ते के टूटने का कारण बन जाता है। इसलिए शादी में प्यार बनाए रखने के लिए रिश्ते पर काम करें।
अन्य न्यूज़