Disrespect Signs । कहीं आपका साथी भी तो नहीं कर रहा आपका अपमान? इन संकेतों से करें पहचान
आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर हमला एक व्यक्ति को बुरी तरह तोड़कर रख सकता है। इसलिए जरुरी है कि रिश्ते में रहने के दौरान ही अपमान को रोक दिया जाए, इससे पहले ये आपकी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर दे।
रिश्ते को सालों साल चलाने के लिए क्या चाहिए? प्यार? नहीं, रिश्ते को सालों साल चलाने के लिए प्यार से ज्यादा इज्जत की जरूरत होती है। बिना इज्जत वाले रिश्ते अंदर से खोखले हो जाते हैं। इसी खोखलेपन के साथ वे आगे बढ़ते हैं और एक गंदे मौड़ पर जाकर खत्म हो जाते हैं। इज्जत की कमी से न सिर्फ रिश्ते ही नहीं बल्कि लोगों का आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास भी खत्म हो जाता है, जिसे वापस पाने के लिए महीनों और सालों का समय गुजर जाता है।
आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर हमला एक व्यक्ति को बुरी तरह तोड़कर रख सकता है। इसलिए जरुरी है कि रिश्ते में रहने के दौरान ही अपमान को रोक दिया जाए, इससे पहले ये आपकी हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर दे। आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं, जो रिश्ते में इज्जत की कमी को दर्शाते हैं। इन संकेतों से निपटने के समाधान भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । बोझ बन गया है रिश्ता? इन आसान टिप्स से पॉजिटिव तरीके से करें इसे खत्म
जरूरतों और फीलिंग को नजरअंदाज करना- रिश्ते में रह रहे लोगों पर एक-दूसरे की जरूरतों और फीलिंग का ख्याल रखने की जिम्मेदारी होती है। अगर आपका पार्टनर इन दोनों चीजों को हमेशा नजरअंदाज कर देता है तो एक तरह से ये आपका अपमान है। पार्टनर का आपके प्रति अगर यही व्यवहार कायम रहता है तो ये आगे चलकर आपके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
छोटी-छोटी बातों पर नीचा दिखाना- निजी तौर पर या फिर सार्वजनिक रूप से अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको नीचा दिखा रहा है, तो वह आपका सीधा संकेत दे रहा है कि वह आपकी इज्जत नहीं करता है। बुरा लगने, शर्मिंदा होने, दिल दुखने, गुस्सा आने के बावजूद आमतौर पर लोग अपने पार्टनर की इन हकरतों को मजाक समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ये चीजें आपके खुद के लिए अच्छी नहीं है, ऐसे रिश्ते से निकलना बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: Bridgerton Intimacy Tips । जल्दबाजी में उठाना चाहते हैं निजी पलों का भरपूर मजा? सीरीज की इन टिप्स को जरूर आजमाएं
दोस्तों और परिवारवालों की इज्जत नहीं करते- अगर आपका पार्टनर भी आपके परिवारवालों की या दोस्तों की इज्जत नहीं कर रहा है तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि वह आपकी भी इज्जत नहीं करता है। जब कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो वह अपने पार्टनर के आसपास मौजूद लोगों की भी बराबर इज्जत करता है।
अन्य न्यूज़