Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के आयोग्य घोषित होने पर खेल जगत ने क्या-क्या कहा?

 Vinesh Phogat disqualification bajrang punia
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 7 2024 4:37PM

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर रेसलर बजरंग पूनिया समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। आज सुबह जो हुआ उस पर कोई यकीन नहीं करना चाहता।

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर रेसलर बजरंग पूनिया समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। आज सुबह जो हुआ उस पर कोई यकीन नहीं करना चाहता। 

साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा कि, विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो। माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है। बहुत हौसले से लड़ी हो, कल जब खेलने से पहले ओलंपिक ऑफिशियल्स से आपका वजन लिया तो आपका वजन परफेक्ट था। 

बजरंग पूनिया ने आगे कहा कि, आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता। 100 ग्राम यकीन ही नहीं हो रहा कि ये तुम्हारे साथ हुआ  है। पूरा देश आंसू नहीं रोक पा रहा है सब देशों के ओलंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ। 

इसके अलावा बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने इसके पीछे षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि, ये हमारे पहलवानों के साथ बड़ा षड्यंत्र है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विनेश को वजन कम करने के लिए कुछ वक्त दिया जाना चाहिए था। विजेंद्र ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी एथलीट के लिए ऐसा नहीं देखा। 

वहीं स्टार शटलर ने लिखा कि, विनेश फोगाट आप हमेशा हमारी नजरों में चैंपियन रहेंगी। मैं बहुत शिद्दत से आपके गोल्ड जीतने की उम्मीद कर रही थी। मैंने आपके साथ पीडीसीएसई में थोड़ा ला समय बिताया था और देखा था कि आप बेहतर होने की ललक रखने वाली सुपरह्ययूमन हो। ये प्रेराणदायी है।

इसके अलावा साक्षी मलिक ने X पर लिखा कि, मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है। विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है। ये शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है। हम सोच भी नहीं सकते कि वह किस दौर से गुजर रही होगी। अगर ऐसा संभव होता तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़