Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की आयोग्यता पर खेल मंत्री ने UWW के समक्ष जताया विरोध, जानें क्या कहा?
विनेश फोगाट के फाइनल में अयोग्यता खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण 50 किलोग्राम वर्ग ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया।
लोकसभा में विनेश फोगाट के फाइनल में अयोग्यता खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण 50 किलोग्राम वर्ग ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। खेल मंत्री ने बताया कि विनेश को तैयारी के लिए हरसंभव मदद की गई। विनेश की तैयारी 70.45 लाख रुपये से अधिक खर्च किए गए।
साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि विनेश का 2 बार वजन कराया गया, लेकिन उनका वजन 50.100 किलोग्राम पाया गया। विनेश को ज्यादा वजन होने के कारण से 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले आयोग्य घोषित कर दिया गया।
मांडविया ने बताया कि पहलवान विनेश फोगाट का वजन तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण 50 किलोग्राम वर्ग की ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दी गई। फाइनल मुकाबले से पहले उनका 2 बार वजन टेस्ट किया गया।
अन्य न्यूज़